अनदेखी के आरोप लगाते हुए द्वाराहाट में धरने(dharna) पर बैठे 2 बीडीसी सदस्य

dharna

dharna

2 BDC members sitting on dharna in Dwarahat alleging neglect

अल्मोड़ा,11 जुलाई 2020— अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के 2 बीडीसी सदस्य ब्लॉक कार्यालय में धरने (dharna)पर बैठे गए हैं.

dharna

इन सदस्यों का आरोप है कि विकासखंड कार्यालय द्वाराहाट द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त के कार्यों में क्षेत्र पंचायत पागसा,क्षेत्र पंचायत ऐना के क्षेत्र पंचायत सदस्यों भूपेंद्र सिंह, और गोविंद राम के साथ अनदेखी की जा रही हैं, क्योंकि क्षेत्र में कोई भी कार्य होता हैं तो निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की देखरेख में होता हैं.लेकिन विकासखण्ड कार्यालय द्वारा उपरोक्त्त कार्य को पूर्व ग्राम प्रधान के माध्यम से करवाया जा रहा हैं.

कहा कि यह कार्य नियम विरुद्ध हैं जबकि इस विषय को लेकर डीएम, सीडीओ, बीडीओ और ब्लाक प्रमुख द्वाराहाट से वार्ता हुई. लेकिन विगत 1 माह से कोई भी निर्णय ना होने के कारण उन्हें धरने में बैठना पड़ रहा है.क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली दीपक कन्नू साह,क्षेत्र पंचायत सदस्य पागसा भूपेंद्र सिंह विकासखंड कार्यलय द्वाराहाट के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये. कहा कि जब तक मागों को नहीं मना जायेगा तब धरना जारी रहेगा.

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw