लोहाघाट से नकुल पंत
लोहाघाट। धर्माथ अस्पताल अद्वैत आश्रम मायावती लोहाघाट में 24 सितंबर से निशुल्क कैंसर एवं स्त्री रोग चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा ।रामकृष्ण मठ बेलूर मठ द्वारा संचालित कैंप में कोलकाता से डॉक्टर पहुंच रहे हैं । डॉ देवलीना मुखर्जी द्वारा रोगियों का निशुल्क इलाज सलाह तथा दवाएं मुफ्त दी जाएगी । मठ के स्वामी मुक्तिदानंद द्वारा मरीजों को शिविर में समय से पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।