धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Dharm nirpeksh yua manch) ने शुरु किया सदस्यता अभियान, हवालबाग ब्लाक से 50 समन्वयक नियुक्त

Dharm nirpeksh yua manch

IMG 20210403 WA0014

अल्मोड़ा, 03 अप्रैल 2021- शनिवार को धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Dharm nirpeksh yua manch) द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मंच का सदस्यता अभियान शुरू किया गया।

इस मौके पर मंच (Dharm nirpeksh yua manch) के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि विगत पांच वर्षों से मंच द्वारा गांव चलो अभियान के तहत अनेकों गांव का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन स्तर तक पहुंचाकर उनका समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता, नव निर्वाचित समन्वयक-उपसमन्वयक पहाड़ में आर्थिक-सामाजिक स्वालंबन के लिए कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़े..

राहत सामाग्री लेकर 155 परिवारों तक पहुंचा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच(dharm nirpeksh yua manch)

धर्म निरपेक्ष युवा मंच (dharm nirpeksh yua manch) ने ग्राम सभा कसून, डाल व झसियाटाना में किया कोरोना संघर्ष समिति का गठन


उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल का भयावह अनुभव हमने गुजारा है, पहाड़ के लोग जो जयपुर, दिल्ली, मुम्बई आदि जगहों पर नौकरी कर रहे थे, खाने के लिए तक तरस गए थे हमारे मंच ने भी उनकी मदद की कोरोना ने हमें यह सीख दी कि पहाड़ के युवाओं को उनके गांव या पहाड़ में ही काम मिलना कितना आवश्यक  है।

पहाड़ में आर्थिक गतिविधि, आर्थिक स्वालंबन की लड़ाई लंबी लड़ाई है, जिसे मंच अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मंच (Dharm nirpeksh yua manch) द्वारा आखिरी व्यक्ति तक विकास की योजनाओं तक पहुंचानें की इस मुहिम में सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में हवालबाग ब्लाक के 50  समन्वयक घोषित किये जा रहे ह़ै जिनके द्वारा शीघ्र ही अपनी टीम का विस्तार करके उपसमन्वयक नियुक्त किये जायेंगे तत्पश्चात अल्मोड़ा शहर व लमगड़ा एवं भैसियाछाना ब्लाक की कार्यकारिणी घोषित की जायेगी।

यह भी पढ़े..

Nainital- जिला बार एसोसिएशन (bar Association) के लिए 13 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

मीडिया प्रभारी मयंक पंत ने बताया कि धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Dharm nirpeksh yua manch) द्वारा विकास के मुद्दे पर पहाड़ को आर्थिक व सामाजिक रुप से खड़ा करने की मुहिम को लेकर शहर व गांव के प्रत्येक नागरिकों को जोड़ा जायेगा जिसमें मात्र 10 रुपये की धनराशि देकर मंच के आजीवन सदस्य बन सकेंगे।
आनलाईन माध्यम से  7302470143 मोबाईल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिये आवश्यक जानकारी देकर इसी नंबर पर Google Pay/Phone Pay/Paytm इत्यादि आनलाईन 10 रुपये के भुगतान के द्वारा भी आजीवन सदस्य बन सकते हैं।

हवालबाग ब्लाक से मीडिया समन्वयकों में बच्चन सिंह डांगी, निरंजन पांडेय, पंकज कुमार, कुन्दन कनवाल, तेज सिंह कनवाल, तेजू कनवाल, राजन कनवाल, धीरज कुमार, प्रकाश तिवारी, मनोज मेहरा, मोहन सिंह मेहरा, बसन्त तिवारी, मनोज लटवाल, गोविंद बिष्ट, हरीश मुस्यूनी, प्रमोद मुस्यूनी, दीपक बिष्ट, सुन्दर लटवाल, राजू लटवाल, मुन्ना लटवाल, अशोक भंडारी, भुवन चंद्र, राजेंद्र कनवाल, राजेंद्र बिष्ट, विनोद आर्या,

सुरेंद्र आर्या, प्रीतम सिंह, वीरेन्द्र पिलख्वाल, प्रकाश राम, सूरज मेहरा, वीरेन्द्र राम, बिशन सिंह बिष्ट, उमेश नैनवाल, सतीश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, दीप प्रकाश, पंकज नेगी, गिरीश तिवारी, सुन्दर लटवाल, गोकुल साही, विशाल नयाल, सुनील नैनवाल, सुन्दर लटवाल, बिशन सिंह लटवाल, हरीश चंद्र जोशी, मनोज सिंह बिष्ट, जीवन सिंह बिष्ट बनाये गये।


सभी घोषित समन्वयकों ने प्रतिज्ञा ली कि वे धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के नेतृत्व में पहाड़ के गाँव-शहर के स्वालंबन के लिए कार्य करेंगे। सरकार की योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुँचायेंगें, मंच Dharm nirpeksh yua manch के आर्थिक-सामाजिक विचारों को गाँव-वार्डों तक ले जाया जाएगा।


Dharm nirpeksh yua manch
मंच के समन्वयकों द्वारा बताया जायेगा कि पहाड़ की जनता, पहाड़ के युवाओं को पहाड़ को आर्थिक रूप से अपने रूप से अपने पैरों में खड़ा होना, आर्थिक स्वालंबन कितना आवश्यक है। यदि हम थोड़ी पहल करें तो 8 से 10 हज़ार की नौकरी के लिए अपना घर छोड़ चुके युवाओ को पहाड़ो में ही रोजगार से जोड़ा जा सकता है।

गाव में यदि दिल्ली आदि शहरों की आधी आमदनी भी मिल जाए, तो न केवल गांव का माहौल भी खुशनुमा हो जाएगा, गाव में स्वालंबन रहेगा, तो युवा स्वाभिमान के साथ जीवन जी सकेगा, साथ ही गांव का समाज भी बनेगा, पलायन के कारण लुप्त हो चुकी गांव की संस्कृति भी जिंदा हो जाएगी। गांव की संस्कृति-समाज तभी बनेगा, जब गांव में ही रोजगार उत्पन्न होगा।


इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया प्रभारी मयंक पंत, मनीष भाकुनी, सभी ब्लाक समन्वयक हवालबाग ब्लाक, पवन मुस्यूनी, जीवन मेहरा, भाष्कर देवड़ी, कमलेश सनवाल, त्रिलोक सिंह बिष्ट, धरमपाल, विनोद चंद्र आर्या, अरुण गौतम, सूरज नेगी, रवि नेगी, गौरव नेगी, अर्जुन नेगी, पंकज कुमार, लोकेश काला, राहुल कर्नाटक, उमेश सिंह बिष्ट, मनोज भाकुनी आदि मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw