अल्मोड़ा: 01 मई | लाँक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने में जुटा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच(dharm nirpeksh yua manch) ने शुक्रवार को 155 परिवारों को राहत सामाग्री बांटी|
मंच द्वारा अल्मोड़ा जिले के लाट,देवली,बरसीमी, धामस,धारी, टानी,लटवाल गाँव, में अत्यंत निर्धन 155 परिवारों को खाद्य सामग्री बाटी गयी| मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि मंच ने संकल्प लिया है कि लोकडाउन की स्थिति लंबी खिचने पर भी अपने स्तर से अत्यंत निर्धन परिवारों को बुनियादी सुविधाओं कि आपूर्ति जारी रखेंगे|
कहा कि मंच द्वारा आपसी सहयोग व चंदे की राशि से ग्रामीणों को खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है|
उन्होंने समाज के संवेदनशील व जागरूक लोग मंच की अत्यंत निधंन परिवारों को खाद्य सामग्री बाटने की इस मुहिम में सहायता प्रदान करने की अपील की है|
खाद्य सामग्री बाटने वालों में विभिन्न गांवो में मंच के संयोजक विनय किरौला,सुंदर लटवाल,दीवान ढेला,शंकर लटवाल,अर्जुन लटवाल,सतीश कुमार, निरंजन पांडेय,विनोद मुसुयूनी, पवन मुसुयूनी,ललित पंत,ग्राम प्रधान धामस भगवत बिष्ट,ग्राम प्रधान धारी हरीश जोशी,शंकर भोज,लल्लू लाल,चंदन भोज,बंसन्त बल्लभ पांडेय,माही प्रकाश,ललित तिवारी शामिल थे।