Dharm jagran smanvay vibhag ki virtual meeting hui sampann
धर्म जागरण समन्वय विभाग (कुमाऊँ मण्डल) के द्वारा वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी श्रीमान भुवन चंद्र उनियाल जी ने बद्रीनाथ धाम से सभी संयोजको को अपने आशीर्वचनों से संबोधित कर हिन्दू धर्म की एकजुटता पर व्याख्यान दिया।
विशिष्ठ अतिथि माता वैष्णो देवी मंदिर देहरादून के संस्थापक योग गुरु आचार्य विपिन जोशी जी व धर्म जागरण समन्वय विभाग उत्तराखंड प्रान्त प्रमुख आचार्य ऋतुराज जी ने कुमाऊँ मण्डल के सभी संयोजको को अपने आशीर्वचनों से संबोधित कर हिन्दू धर्म की अखंडता को बनाये रखने का आहवान किया। प्रान्त प्रमुख आचार्य ऋतुराज जी ने कोरोना संकट के इस समय में भी धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊँ मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर, राशन वितरण, भोजन व्यवस्था, रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री राहत कोष व उत्तराखंड राहत कोष में धनराशि जमा करने के कार्य की सराहना की।
अध्यक्षता पंडित हेमंत भट्ट धर्म जागरण समन्वय विभाग सांस्कृतिक प्रमुख कुमाऊं क्षेत्र द्वारा की गई। परियोजना विभाग प्रमुख कुमाऊं क्षेत्र अरविंद्र चंद्र जोशी जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व समस्त संयोजको का आभार प्रकट किया।
बैठक में आचार्य हरिओम शास्त्री कथा वाचन नैनीताल डॉ आराधना शुक्ला अंतरराष्ट्रीय मनोविज्ञान एवं मातृशक्ति जिला संयोजिका अलमोड़ा, गंगा जोशी मातृशक्ति प्रमुख, सुनील कुमार संपर्क प्रमुख, दीपक वर्मा जिला संयोजक अल्मोड़ा, नगर संयोजक अल्मोड़ा मनोज सिंह पवार, नगर-सह संयोजक अल्मोड़ा गिरिराज साह, नगर संपर्क संयोजक अल्मोड़ा सूरज वाणी, नवीन भट्ट सह-संयोजक पिथौरागढ़, आचार्य निर्मल भट्ट ,जसवंत सिंह रावत संयोजक रामनगर, किशन सिंह बिष्ट संयोजक भीमताल अधिवक्ता भुवन चंद्र त्रिपाठी संयोजक हल्द्वानी, मोहित साह संयोजक नैनीताल, नंदन सिंह फर्त्याल संयोजक लमगड़ा, बहादुर सिंह लटवाल संयोजक हवालबाग, मोहन सिंह डंगवाल संयोजक ताकुला,जगदीश परिहार नगर संयोजक बागेश्वर सहित कई धर्म प्रेमियों ने अपने विचार रखे तथा धर्माधिकारी भुवन उनियाल का मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सायं 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई। बैठक में आगामी योग दिवस एवं स्वामी लक्ष्मणानन्द बलिदान दिवस के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।