धारानौला में राम—भरत​ मिलन प्रसंग देख भावुक हुए दर्शक

धारानौला में राम—भरत​ मिलन प्रसंग देख भावुक हुए दर्शक

dharanoula ramleela
dharanoula ramleela


उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। धारानौला में चल रही रामलीला में गुरूवार की रात राम वनवास, भरत मिलन, सुमंत विलाप, राम के चित्रकूट पहुंचने जैसे वर्णित प्रसंगों का मंचन किया गया। यहां राम भरत मिलन प्रसंग देख दर्शक भी भावुक हो गए। ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे। इस दिवस की रामलीला का उद्घाटन दीपक जोशी व राजेन्द्र पांडे ने किया। इस मौके पर संयोजक मनोज सनवाल सहित दर्जनों सहयोगी और भारी मात्रा में दर्शक मौजूद रहे।

dharanoula ramleela2