राम ने किया भातृ स्त्री हर्ता बाली का उद्धार

राम ने किया भातृ स्त्री हर्ता बाली का उद्धार

IMG 20191006 WA0002 e1697379466281


उत्तरान्यूज अल्मोड़ा:- धारानौला की रामलीला में शनिवार को राम हनुमान मिलन–बाली उद्धार मायावी प्रसंग का शानदार मंचन किया गया, बड़ी संख्या में दर्शक यहां उपस्थित रहे| सभी पात्रों ने सशक्त अभिनय कर खूब वाहवाही बटोरी| सप्तम दिवस की रामलीला का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण वर्मा द्वारा किया गया| इस मौके पर रामलीला कमेटी के मनोज सनवाल, दीपक जोशी, भूपाल मनराल, दीपक गुरुरानी, दिनेश जोशी राजेंद्र पण्डे, विजय मेहता, मुकेश मेहता, कमल तिवारी, रमेश मेर ,राजा अंडोला,विजय उप्रेती, अमित आदि मौजूद थे|