धारानौला की रामलीला: रावण अंगद संवाद ने जमाया रंग

Dharanaula’s Ramleela: Ravana Angad’s dialogue adds color अल्मोड़ा: धारानौला रामलीला में अष्टम दिवस की रामलीला का सुभारंभ विधायक मनोज तिवारी अध्यक्ष गुड्डू भोज महानगर अध्यक्ष…

Screenshot 2024 1011 134309

Dharanaula’s Ramleela: Ravana Angad’s dialogue adds color

अल्मोड़ा: धारानौला रामलीला में अष्टम दिवस की रामलीला का सुभारंभ विधायक मनोज तिवारी अध्यक्ष गुड्डू भोज महानगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी द्वारा किया गया
कमेटी के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल अध्यक्ष भूपाल मनराल सचिव दीपक गुरारानी दीप जोशी जगदीश लोहनी पंकज भगत उमाशंकर मेडी हर्षवर्धन कर्नाटक कुलोमनी पांडे कृष्ण कांत आदि इस दौरान मौजूद रहे।
रामलीला प्रसंग में अंगद रावण संवाद ने रंग जमाया, दोनो के संवाद ने जनता को ताली बजाने को मजबूर किया। रावण की भूमिका में भूपाल मनराल, अंगद की भूमिका में दीपक गुर्राणी, हनुमान ऋतिक पांडे, मेघनाद अमित भर ब सुषेण बैदय उमाशंकर मेडी अष्टम दिवस पर अंगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति का मंचन हुआ।