धारानौला में खुला ज्योतिष पॉइंट

अल्मोड़ा। यहा नवरात्र के मौके पर ज्योतिष पॉइंट का उदघाटन हो गया है। लमगड़ा विकासखण्ड के खैरदा ग्राम निवासी प्रसिद्द् ज्योतिषाचार्य दामोदर जोशी ज्योतिष केन्द्र…

jyotish point ka udghatan karti jila panchayat adhyksh shrimiti parwati mehra
अल्मोड़ा। यहा नवरात्र के मौके पर ज्योतिष पॉइंट का उदघाटन हो गया है। लमगड़ा विकासखण्ड के खैरदा ग्राम निवासी प्रसिद्द् ज्योतिषाचार्य दामोदर जोशी ज्योतिष केन्द्र में नियमित रूप से लोगों को परामर्श देंगे।   ज्योतिष पॉइट में ज्योतिषाचार्य दामोदर जोशी सोमवार से शनिवार सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक लोगों को परामर्श् देंगे।  ज्योतिषाचार्य दामोदर जोशी ने बताया कि भारतीय ज्योतिष का प्रमुख प्रयोजन आत्म कल्याण के साथ लोक व्यवहार को संपन्न कराना है। लोक व्यवहार के निर्वाह के लिये ज्योतिष् के क्रियात्मक दो सिद्वान्त है, गणित और ​फलित। गणित ज्योतिष् के तीन भेद है वही फलित के पांच फेद है। फलित ज्योतिष के ज्ञान के लिये तिथि, नक्षत्र, योग,करण और वार की जानकारी महत्वपूर्ण मानी जाती है। चन्द्रमा की एक कला को तिथि माना गया है और हुए सूर्य और चंद्रमा के प्रतिदिन भ्रमण का अंतर 12 अंश का होता है। और इसी सिद्वान्त पर ज्योतिष कार्य करता है। भारतीय ज्योतिष सूर्य सिद्वानत पर कम और चंद्रमा के सिद्वानत पर आधारित है। ज्योतिष एक विज्ञान होने के साथ मार्गदर्शन भी प्रदान करता है।

jyotish point 1

ज्योतिष केन्द्र के संचालक सीपी जोशी ने बताया कि ज्योतिष पॉइट में 12 राशियों, 9 ग्रहों, 27 नक्षत्र और 12 भावों पर गणना आधारित रहेगी। श्री जोशी ने बताया कि ज्योतिष पॉइट में स्टार जन्म पत्रिका, स्टार पराशर पत्रिका, स्टार नक्षत्र पत्रिका, स्टार भृगु पत्रिका, स्टार लाल किताब, स्टार बेबी पत्रिका कुंडली बनायी जाती है । भारतीय वैदिक ज्योतिष पद्वति के अनुसार कुंडली निर्माण, कुंडली मिलान, वर्षफल्, अंक शास्त्र, अंक गणना, प्रश्न विचार, शुभ मुहूर्त, रत्न, रूद्राक्ष की गणनायें हस्तलिखित और कंप्यूटर द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी में की जाती है। प्रतिष्ठित यंत्र,ताबीज, लॉकेट, उच्च् कोटि के सिद्व, धार्मिक व शीघ्र कल्याणकारी एंव फेंगशुई के उत्पाद भी ​ज्योतिष पॉइट में मिलेगें। प्रथम नवरात्रि के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती मेहरा ने ज्योतिष पॉइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पाण्डे, पूरन रौतेला, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष विजय भट्ट, मनोज सनवाल, दीवान सतवाल,ज्योतिषाचार्य दामोदर जोशी देवेन्द्र बिष्ट डिंपल,शंकर चिलवाल, बीके भट्ट, संजय जोशी, करन बिष्ट, सु्ंदर बोरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।