अल्मोड़ा:: डेढ़ साल पहले विधायक निधि से बननी शुरू हुई थी धर्मशाला (Dharamshala), अभी तक छत नहीं पड़ी

Dharamshala

IMG 20211107 WA0051

Dharamshala started being built from MLA fund, the roof has not yet been laid One and a half year

अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2021- भैसियाछाना विकास खंड के ग्राम सभा खाकरी के गांव अगेरा में डेढ साल पहले श्री गंगानाथ देवता के मंदिर में एक धर्मशाला(Dharamshala) का निर्माण शुरू हुआ।

Dharamshala


अब तक इस धर्मशाला की छत नहीं पड़ पाई है जिससे लोगों में नाराजगी है।


लोगों का कहना है कि इस धर्मशाला(Dharamshala) के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए की घोषणा हुई काम भी शुरू हुआ लेकिन अब तक इस धर्मशाला की छत नहीं पड़ पाई है।


रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि धर्मशाला का कार्य अधूरा होने के कारण तिमुरी गांव व अगेरा गांव वालों को खुली छत में पूजा अर्चना करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


अगेरा गांव वालों ने इस गंगानाथ मंदिर
Dharamshala के अधुरे कार्य से आपत्ति जताई लोगों को इस खुली छत के नीचे पूजा अर्चना करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।