अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी धामी सरकार सार्वजनिक अवकाश कर सकती है घोषित

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को राज्य भर में धूमधाम से मनाने के लिए धामी सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा…

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को राज्य भर में धूमधाम से मनाने के लिए धामी सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रत्येक राम भक्त राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि प्रदेशों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने उत्तराखंड में भी अवकाश घोषित करने की मांग की है।