बधाई:- उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ हैं पहाड़ से लोगो की बढ़ी उम्मीदें,सोशल मीडिया में भी शुरु हुआ बधाई का सिलसिला

बधाई:- उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ हैं पहाड़ से लोगो की बढ़ी उम्मीदें,सोशल मीडिया में भी शुरु हुआ बधाई का सिलसिला

IMG 20190930 192151
IMG 20190930 192151

डेस्क।प्रदेश के  स्वास्थ्य विभाग को नया मुखिया मिल गया है। शासन ने डॉ. अमिता उप्रेती को स्वास्थ्य महानिदेशक नियुक्त किया है। वह मंगलवार यानि पहली अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण करेंगी।
वर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडेय 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं उनके स्थान पर डा. अमिता को नयी डीजी हेल्थ बनाया गया है| 
अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ सहित पूरे पहाड़ में उनकी नियुक्ति के बाद खुशी का माहौल है , लोगो का कहना है कि अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी खेती निवासी डॉ. अमिता उप्रेती के इस पद पर रहने से पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी|
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से उन्होंने स्त्री और प्रसूति रोग में पीजी किया। डॉ. उप्रेती की साल 1986 में सरकारी चिकित्साधिकारी के पद पर जनपद नैनीताल में पहली तैनाती हुई। वह बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल और जेएलएन चिकित्सालय रुद्रपुर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भी कार्यरत रहीं। डॉ. उप्रेती कुमाऊं मंडल की निदेशक के पद पर तैनात रहीं और पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य निदेशक के पद पर स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात हैं। अब वह स्वास्थ्य महानिदेशक के रूप में कमान संभालेंगी। सोशल मीडिया में लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं|

Screenshot 2019 09 30 19 00 27 04