देवप्रयाग हादसा अपडेट: थार गहरी खाई में समाई, 5 की मौत, एक महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन में हुआ चमत्कार

टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार…

IMG 20250412 WA0079

टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार को बागवान के पास एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम को काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा, जहां से एकमात्र जीवित महिला को बचाया जा सका, जबकि बाकी पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

मरने वालों में फरीदाबाद के एक ही परिवार के चार सदस्य और एक अन्य किशोर शामिल है। मृतकों की पहचान सुनील गुसाईं, उनकी पत्नी मीना गुसाईं, बेटे धैर्य और सूजल गुसाईं के साथ ही आदित्य नेगी के रूप में हुई है। सभी लोग थार वाहन से धारी देवी दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी हाल ही में खरीदी गई थी, जिस पर ‘अप्लाई फॉर नंबर’ लिखा था।

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत के अनुसार, दुर्घटनास्थल तक पहुंचना बेहद कठिन था क्योंकि खाई अत्यंत गहरी और दुर्गम थी। रेस्क्यू टीम को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी के मलबे और शवों तक पहुंचने में कई घंटे लगे। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है, जबकि घायल महिला का इलाज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है।

फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और घटना की जांच की जा रही है कि आखिर वाहन हादसे का कारण क्या रहा।