जागेश्वर मंदिर दर्शन के लिए आया था श्रद्वालु,अचानक आ गया हार्ट अटैक,मौत

एक दुखद घटना में जागेश्वर धाम ​दर्शन के लिए आए श्रद्वालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। श्रद्वालु कोलकाता से अपने साथियों के साथ…

एक दुखद घटना में जागेश्वर धाम ​दर्शन के लिए आए श्रद्वालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। श्रद्वालु कोलकाता से अपने साथियों के साथ जागेश्वर धाम में दर्शन करने के आया था कि अचानक उसे मंदिर के गेट के पास दिल का दौरा पड़ा। लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनुवानौला ले गए,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 52 वर्षीय भगवान कुमार दास अपने 4 साथियों के साथ जागेश्वर मंदिर के लिए आए थे। अचानक मंदिर के गेट के पास उनकी हालत बिगड़ने लगी। उनकी हालत खराब देख साथी घबरा गए।


मौके पर मौजूद काना गांव के प्रधान महेंद्र लाल और जागेश्वर वन प्रभाग की पूजा रानी उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनुवानौला ले गए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।