बस में जिंदा जल गया श्रद्धालु , दब गई चीखे 20 मिनट तक देखती रह गई पुलिस, यह मंजर देख कांप गए लोग

पर्यटन सुविधा केंद्र में तेलंगाना के श्रद्धालुओं की बस में आग लगती रही और पुलिस करीब 20 मिनट तक यह मंजर देखती रही। टीएफसी में…

पर्यटन सुविधा केंद्र में तेलंगाना के श्रद्धालुओं की बस में आग लगती रही और पुलिस करीब 20 मिनट तक यह मंजर देखती रही। टीएफसी में भी फायर सिस्टम चलाने में दक्ष कर्मचारी न होने पर काफी दिक्कतों के बाद यह चल सका।


वहीं नगर में होने के बावजूद दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर देरी से पहुंचीं। तब तक आग ने पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया। इस घटना का वायरल हो रहा वीडियो लापरवाही को इंगित कर रहा है।


पर्यटन सुविधा केंद्र में यात्री बस में अचानक लगी आग में तेलंगाना के एक यात्री की मौत हो गई थी। बस में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बस में आग लगती रही और पुलिस कर्मी हाथ बांधकर जलती बस को देखते रहे।

पुलिसकर्मी और वहां मौजूद कर्मचारियों में करीब 20 मिनट तक किसी तरह की हलचल देखने को नहीं मिली।


टीएफसी के व्यवस्थापक कुलदीप दीक्षित ने बताया कि फायर सेफ्टी सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग भयंकर रूप ले चुकी थी। सीएफओ नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टीएफसी में बस में लगी आग पर काबू पाने का जतन किया गया।


पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी बस में लगी आग में जिंदा जले दुरपति की मौत की जानकारी उसकी पत्नी ईलू बाई को तब हुई जब वह नगर के मंदिरों के दर्शन कर अपने सभी दल के सदस्यों के साथ लौटकर आई। जली बस देखकर पति को वहां न पाकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उसने टूटी फूटी हिंदी में बताने का प्रयास किया कि उसके पति भी कुछ कदम बस से निकलकर उसके साथ चले। लेकिन तबीयत खराब होने पर वह बस की ओर ही लौट गए थे। अपना दर्द आखों के जरिए बयां कर रही है।


बाकी श्रद्धालु भी बस में छोड़कर गए बैग और सूटकेस में बचा सामान और रकम तलाश रहे थे। उनके बस में लगी आग से भी बैग में अधजले ओर कुछ रकम सही सलामत मिल गई।

तेलंगाना की श्रद्धालु नाथाबाई ने बताया कि उसके सात हजार रुपये आग से बच गए हैं। उसने भगवान को धन्यवाद किया। इसी प्रकार अन्य यात्री भी बस में अधजले सामान में अपने रखी धनराशि तलाश रहे हैं।