Almora: धूणी मंदिर गुरुरानीखोला में शुरु हुई देवी भागवत कथा(Devi Bhagwat Katha), कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ 10 दिवसीय कार्यक्रम

Almora: Devi Bhagwat Katha started in Dhuni Temple Gururanikhola, 10-day program started with Kalash Yatra अल्मोड़ा, 24 अप्रैल 2023- Almora के धूणी मंदिर गुरूरानी खोला…

IMG 20230424 WA0014

Almora: Devi Bhagwat Katha started in Dhuni Temple Gururanikhola, 10-day program started with Kalash Yatra

अल्मोड़ा, 24 अप्रैल 2023- Almora के धूणी मंदिर गुरूरानी खोला में आयोजित होने वाली 10 दिवसीय देवी भागवत कथा(Devi Bhagwat Katha) का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।

Devi Bhagwat Katha
Almora: धूणी मंदिर गुरुरानीखोला में शुरु हुई देवी भागवत कथा(Devi Bhagwat Katha), कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ 10 दिवसीय कार्यक्रम


कलश यात्रा को लेकर महिलाओं में अपार उत्साह देखा गया कलश यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ की गई जो धूणी मंदिर से जाखनदेवी होते हुए शै-भैरव मंदिर से वापस धूणी मंदिर पहुंची।


कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा सुंदर भजन व जयकारों के साथ प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मोहन चंद्र गुरुरानी, हरीश चंद्र गुरुरानी, नवीन चंद्र गुरुरानी, महेश चंद्र गुरुरानी, रवि कमल जोशी, कैलाश गुरुरानी, समिति अध्यक्ष दर्शन भोज, सचिव आशीष गुरुरानी, सुधीर कर्नाटक, गणेश गुरुरानी, दीपक , सुशील गुरुरानी, मुकेश गुरुरानी, दिनेश पांडे, सभासद मनोज जोशी, खजान कांडपाल, नंद किशोर पांडे, गिरीश चंद्र कांडपाल, दयाल पांडे, केवलानंद पांडे, पवन बिष्ट, दीपा गुरुरानी, तारा गुरुरानी, लक्ष्मी जोशी, दीपा कांडपाल, प्रेरणा गुरुरानी, मंजू गुरुरानी, चंपा गुरुरानी, निर्मला अधिकारी, मीना गुरुरानी, पुष्पा गुरुरानी, सावित्री जोशी, चम्पा गुरुरानी, दीपा गुरुरानी, मीना पांडे, जीवंती गुरुरानी, संदीप उपाध्याय सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।
आयोजक मंडल के कैलाश गुरुरानी ने बताया कि
कथा (Devi Bhagwat Katha)का वाचन व्यास सतराली निवासी ललित मोहन कांडपाल द्वारा किया जाएगा।