ब्रेकिंग- देवभूमि का एक और लाल हुआ  देश के लिए शहीद

देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल देश रक्षा के लिए शहीद हुआ है ऋषिकेष निवासी 28 वर्षीय प्रदीप रावत उड़ी सेक्टर में शहीद हुआ है…

devbhumi-jawan-shaheed

देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल देश रक्षा के लिए शहीद हुआ है ऋषिकेष निवासी 28 वर्षीय प्रदीप रावत उड़ी सेक्टर में शहीद हुआ है वह 2 मार्च छुट्टी बिताकर ड्यूटी में वापस गया था,पिता कुंवर सिंह और दो चाचा भी सेना से रिटायर हैं शहादत की सूचना के बाद परिवार में मचा कोहराम मचा हुआ है


इसी हफ्ते सीमा पर ऋषिकेश के 2 जवान शहीद हो चुके हैं ऋषिकेश के गंगानगर में रहता है शहीद का परिवार घटना की सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल शहीद के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी