अल्मोड़ा: पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी अपनी देव याचना(dev yachana) यात्रा के तहत अल्मोड़ा पहुंच गए है.थोड़ी देर में वह नंदादेवी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगे.
यात्रा दल के सदस्यों के मुताबिक उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार की निरंकुशता एवं विरोधी फैसलों के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है. शुक्रवार की देर सांय मंत्री नैथानी चितई मंदिर में देव याचना कर अल्मोड़ा पहुंचे जहां से वह थाना बाजार आर्मी गेट सिद्धि नौला से मुख्य मार्ग होते हुए नंदा देवी में नंदा देवी मंदिर में याचना करेंगे.
उनके साथ इस यात्रा में पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी,नगर व्यापार मंडल की महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, प्रकाश रावत, सचिन टम्टा सहित अनेक लोग मौजूद थे.यात्रा दल सदस्य सिद्ध नौला मंदिर के बाद नंदादेवी में देवयाचना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.