सुलतानपुर। जिले के कादीपुर तहसील अन्तर्गत मलिकपुर नोनरा ग्राम पंचायत स्थित आबादी की जमीन पर स्टे के बावजूद दबंगों द्वारा सरहंगई के बल पर अबैध कब्जा किया जा रहा है । जिसकी शिकायतें उक्त गांव के निवासी पीड़ित मुन्नीलाल ने जहां जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पूर्व में किया है वहीं पर जिलाधिकारी सुलतानपुर को भी इस प्रकरण से सम्बंधित शिकायत पत्र दिया है ।
जनसुनवाई न होने से दबंगों का मन बढ़ गया है । जिससे वे लगातार अबैध अतिक्रमण जारी रखे हुये हैं । पीड़ित मुन्नीलाल ने डीएम को दिये गये शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि उक्त आबादी की भूमि पर सिविल जज (अ.ख.) कादीपुर द्वारा यथा स्थित का आदेश पारित किया गया है तथा उक्त वाद में 26-08-2021 को तारीख पेशी है। जबकि प्रतिवादीगण तारीख पेशी पर गैर हाजिर रहते हैं । इसके बावजूद निरन्तर दबंगई के बल पर प्रतिवादीगण सुनील कुमार,सुशील कुमार सुत रामशिरोमणि दूबे आदि सरहंगई दिखाते हुए स्टे की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं । इसके अलावा शिकायत कर्ता का यह भी आरोप है कि उसे प्रतिवादीगण जान माल की धमकी दे रहे हैं । जिस कारण पीड़ित को मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंच रही है । अब देखना यह होगा कि पीड़ित द्वारा डीएम से की गई शिकायत पर क्या स्थानीय प्रशासन की तरफ से पीड़ित को न्याय मिल पाता है ।
स्टे के बावजूद सरहंगई के बल पर आबादी की जमीन पर किया जा रहा अबैध कब्जा
सुलतानपुर। जिले के कादीपुर तहसील अन्तर्गत मलिकपुर नोनरा ग्राम पंचायत स्थित आबादी की जमीन पर स्टे के बावजूद दबंगों द्वारा सरहंगई के बल पर अबैध…