चेक बाउंस मामले में वांछित महिला गिरफ्तार

पिथौरागढ़। चेक बाउंस के एक मामले में वांछित एक महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ की अदालत ने…

पिथौरागढ़। चेक बाउंस के एक मामले में वांछित एक महिला को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ की अदालत ने एन.आई. एक्ट की धारा 138 के तहत महिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिस पर पुलिस ने अभियुक्ता पूजा पांडे पत्नी स्व. महेश चंद्र पांडे मूल निवासी ग्राम पतल गांव, पोस्ट ऑफिस छेड़ा तहसील पिथौरागढ़ तथा हाल निवासी निकट गुरुकुल स्कूल, कुमौड़, तहसील पिथौरागढ़ को भाटकोट से गिरफ्तार कर लिया।