फर्जी सोसाइटी(Fake society) खोल आरोपी ने करोड़ों की धनराशि हड़पी
पिथौरागढ़ सहयोगी, 13 मार्च 2020
फर्जी सोसाइटी (Fake society) खोलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर खाताधारकों की करोड़ों की धनराशि हड़पने का आरोप है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष 30 नवंबर को दान सिंह कठायत व अन्य लोगों द्वारा थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में अर्थ ग्रुप सोसाइटी के मालिक व शाखा प्रबंधक द्वारा वादी व अन्य खाता धारकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रलोभन देकर वादी व अन्य खाताधारकों की कुल- 17298092/- (1 करोड़ 72 लाख 98 हज़ार 90) रुपये की धनराशि हड़प लेने संबंधित तहरीर दी गयी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित स्थानों में लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार बीते गुरुवार को पुलिस टीम ने वांछित आरोपी आनंद सिंह भाकुनी पुत्र मंगल सिंह भाकुनी निवासी, ग्राम बीसा पोस्ट रांथी तहसील व थाना मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी आलोक सदन तिलढुगरी पिथौरागढ़ उम्र 40 वर्ष को तिलढुगरी पिथौरागढ़ के पास एक भोजनालय से गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई संजय पूनिया, कांस्टेबल बलवंत बिष्ट, सुरशे चंद्र आदि मौजूद थे।