देश रक्षा का बचन लेकर जवानों को बांधी राखी

अल्मोड़ा। आर्मी कैंट में हुए एक समारोह में महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी उनके दीर्घायू जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।…

56

अल्मोड़ा। आर्मी कैंट में हुए एक समारोह में महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी उनके दीर्घायू जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महिला कल्याण संस्था की ओर से यह कार्यक्रम किया गया।


कार्यक्रम में जवानों को तिलक लगाकर राखी बांधी गई और देश रक्षा पर उनके कार्यों की सराहना कर रक्षा का वचन लिया। इस मौके पर रीता दुर्गापाल,पुष्पा सती, शांती साह, कल्पना जोशी, रीता जोशी, अनीता रावत, राधिका जोशी, रमा जोशी, मंजू अग्रवाल सहित अनेक महिलाए मौजूद रहीं। कर्नल हर्ष मिश्रा, नमिता मिश्रा और मेजर राठी कार्यक्रम के अतिथि थे।