अल्मोड़ा : शहर के नजदीकी गांव घुरसों में एक ग्रामीण ने अवसादग्रस्त होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया |
जानकारी के अनुसार घुरसों गांव निवासी महेश पांडे ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया। थोड़ी देर बाद महेश की तबीयत बिगड़ने की खबर परिजनों को मिली तो गांव वालों की मदद से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां रविवार को उपचार के दौरान महेश ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी आल्पस दवा कंपनी में काम करती थी लेकिन कंपनी बंद होने के बाद से वह भी बेरोजगार थी। जबकि मृतक स्वयं भी छोटे मोटे काम कर जैसे तैसे अपनी आजीविका चला रहा था। मृतक के दो बच्चे हैं। हादसे के बाद मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लंबे समय से अवसाद में चल रहा था।