पटवारी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने और परीक्षा घोटालों की जांच की मांग को लेकर अल्मोडा में प्रदर्शन

अल्मोड़ा। रविवार को प्रदेश भर में दोबारा आयोजित होने जा रही पटवारी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड लोक…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

अल्मोड़ा। रविवार को प्रदेश भर में दोबारा आयोजित होने जा रही पटवारी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के घोटालों की जांच समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोडा में राष्ट्र नीति संगठन ने विरोध दर्ज कराया।

बुधवार को संगठन से जुड़े छात्रों ने अल्मोडा मालरोड स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।


इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार प्रदेश में युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर धोखा कर रही है। उन्होंने पटवारी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार के लिये सख्त कानून बनाने और यूकेपीएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी। कहा कि एक ओर युवा बेरोजगारी से परेशान हैं वहीं भर्ती घोटाले सामने आने से वह मानसिक तनाव की ओर बढ़ रहा है।


प्रदर्शन करने वालों में विनोद तिवारी, अंजलि, राधा, प्रिया, मनोज पांडे, कमल बिष्ट, मनीष, नीरज भाकुनी, विजय बिष्ट, आदी आर्यन, हिमांशी, सौरभ आदि शामिल रहे।