आपदा से जूझ रही मुनस्यारी तहसील को स्थायी एसडीएम तो दे दो साहब

लोगों ने मुनस्यारी की उपेक्षा के खिलाफ कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन पिथौरागढ़। आपदा से जूझ रहे मुनस्यारी तहसील में स्थायी एसडीएम तैनात किये जाने की…

लोगों ने मुनस्यारी की उपेक्षा के खिलाफ कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

लोगों ने मुनस्यारी की उपेक्षा के खिलाफ कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन


पिथौरागढ़। आपदा से जूझ रहे मुनस्यारी तहसील में स्थायी एसडीएम तैनात किये जाने की मांग को लेकर लोगों ने
जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया।

मुनस्यारी से 130 किमी दूर जिला मुख्यालय आकर आपदा प्रभावितों ने शनिवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुनस्यारी तहसील में स्थायी एसडीएम की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि भाजपा के एक विधायक के दबाव में 25 किमी की परिधि में दो एसडीएम तैनात किये जा रहे हैं।

पिथौरागढ़ में पेयजल किल्लत, जल संस्थान कार्यालय पर दिया धरना

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में यहां पहुंचे आपदा प्रभावितों ने भगवा रक्षा वाहिनी के सदस्यों के सहयोग से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गंगोलीहाट में एसडीएम का पद रिक्त हुआ तो मुनस्यारी से एसडीएम को हटाकर गंगोलीहाट तैनात किया गया। जनता के विरोध करने पर कहा गया कि नया अधिकारी जब भी आयेगा मुनस्यारी भेजा जायेगा। मगर जिले को नया पीसीएस अधिकारी मिला तो उसे बेरीनाग तैनात कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि मात्र 25 किमी की दूरी में दो एसडीएम तैनात करने का क्या मतलब है, जबकि उसी जगह से 105 किमी दूर मुनस्यारी तहसील की उपेक्षा की जा रही है।

काठगोदाम के बद्रीपुरा में गिरी दीवार,चार लोग दबे एक महिला की मौत


मर्तोलिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और एक विधायक के दबाव में नये एसडीएम को बेरीनाग तैनात किया गया है। कहा कि जिलाधिकारी ने एसडीएम की तैनाती का जो आदेश दिया था, जब तक उसमें संसोधन नहीं किया जाता और मुनस्यारी में स्थायी एसडीएम तैनात नहीं किया जाता तब तक क्षेत्र के लोग चुप नहीं रहेंगे। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी डाॅ. वीके जोगदंडे को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गया। साथ ही ज्ञापन की प्रति मंडलायुक्त को भी भेजी गई। प्रदर्शन में बीएस बर्फाल, एलएस मपवाल, कमलेश जोशी, हिमांशु पंवार, भगवा रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हरीश कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी, कवि द्विवेदी, विजय भट्ट, सूरज धामी, इंदर बथियाल आदि शामिल थे।

खबरों से अपडेट रहने के लिये हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw