पिथौरागढ़। नगरपालिका पिथौरागढ़ के सिनेमा लाइन वार्ड सभासद पवन माहरा के नेतृत्व में लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या के समाधान की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान सभासद माहरा ने कहा कि सिनेमा लाइन वार्ड में हर तीसरे दिन सुबह 10 बजे से पानी की आपूर्ति की जाती है, परंतु इस वजह से कामकाजी, ऑफिस जाने वाले और स्कूल या अन्य जगह कार्य करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि लोग उस समय पानी न भर पाने के कारण काफी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने पानी की आपूर्ति सुबह 7 बजे से करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि मामले में जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो समस्या को लेकर जल संस्थान का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को इस समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।