पिथौरागढ। एलएमएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ को एसएसजे विश्वविद्यालय का कैम्पस बनाये जाने और एक अतिरिक्त कालेज भवन का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पिथौरागढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा कि लंबे समय से महाविद्यालय को कैम्पस का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई जाती रही है। आज जब कैम्पस बनाने की बात हो रही है तो अनेक लोग इसमें अकारण राजनीति कर रहे हैं।
कहा कि कैम्पस बनने पर दो नए विषय व फैकल्टी से छात्रों को जनपद से बाहर अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। वही छात्र नेता जतिन रजवार ने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय को कैम्पस का दर्जा दिया जाए। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष राहुल लूंठी, पूर्व उपसचिव सूरज गिरी समेत अनेक छात्र मौजूद थे।