Demand- Installation of speed breakers in Lower Mall Road and removal of haphazardly parked vehicles on the road
अल्मोड़ा, 15 सितंबर 2022- लक्ष्मेश्वर वार्ड सदस्य अमित साह मोनू व भाजपा जिला महामंत्री व जिपं सदस्य महेश नयाल ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया।
जिसमें उन्होंने कहा कि पांडे खोला क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बारे में चर्चा की और जिलाधिकारी से वहां पर कोई स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की।
उन्होंने सड़क में आड़े तिरछे लगने वाले गाड़ियों को सही पार्किंग में खड़ा करवाने का अनुरोध किया, साथ ही जाखन देवी रोड की भी त्वरित मरम्मत की मांग उठाई।
दोनों जन प्रतिनिधियों ने बताया कि के जिलाधिकारी बरसात के बाद तुरंत उस रोड का कार्य शुरू करने की बात कही है।