कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए शुद्व व पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था की मांग- कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए शुद्व व पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था की मांग

IMG 20200909 WA0013

Demand for proper arrangement of pure and nutritious food for patients admitted in Kovid centers – Congress gave memorandum कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों के लिए शुद्व व पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था की मांग

IMG 20200909 WA0013

अल्मोड़ा, 09 सितंबर- 2020- अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय एवम् नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के संयुक्त नेतृत्व में अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने कोविड सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि विगत दिवस से बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मरीजों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर बासी एवम् दुर्गन्ध युक्त खाना देने का आरोप लगाया गया है।वीडियो में दिख रही अव्यवस्थाओं से स्पष्ट प्रदर्शित होता है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण कोविड सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज बेहद परेशान हैं।वीडियो जो कि विगत दिवस से सोशियल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं साफ तौर पर प्रदर्शित करते हैं कि कोरोना संक्रमितों को कोविड सेन्टरों में ढंग का खाना तक अस्पताल प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कोविड सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि कोविड सेन्टरों में भर्ती मरीजों को नियमित रूप से शुद्व एवम् पौष्टिक भोजन उपलब्ध ना करा पाना प्रदेश सरकार और अस्पताल प्रशासन की उदासीनता को प्रकट करता है।उन्होंने कहा कि इस तरीके से कोविड सेन्टरों में मरीजों के साथ होने वाली अव्यवस्थाऐं स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार और अस्पताल प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीजों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,उपाध्यक्ष पारितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पान्डेय,वैभव पान्डेय,कार्तिक साह,जमन सिंह बिष्ट,फाकिर खान,अंकुर कान्डपाल सहित अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित थे|

IMG 20200909 WA0014

इसे भी देखें

https://youtu.be/0e_t4aX3OZ4