अल्मोड़ा (almora) में जलापूर्ति का समय निर्धारित करने की मांग

almora me jlapurti ka samay nirdharit krne ki mang अल्मोड़ा (almora)। नगर में जलापूर्ति का समय निर्धारित करने की मांग को लेकर लोगों ने जल…

almora

almora me jlapurti ka samay nirdharit krne ki mang

अल्मोड़ा (almora)। नगर में जलापूर्ति का समय निर्धारित करने की मांग को लेकर लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

अल्मोड़ा मजदूर मौत मामला – दोषी वाहन चालक अब भी पकड़ से बाहर


ज्ञापन में कहा गया है कि अल्मोड़ा (almora) जल आपूर्ति का समय निर्धारित नही होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। ज्ञापन में जल आपूर्ति की समय अवधि को बढ़ाने, हर घर में जलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में अवैध कनैक्शनों की जांच करने, जलापूर्ति के समय टूल्लू पंप के प्रयोग को रोकने के लिये विद्युत आपूर्ति बंद करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में आशीष जोशी, संजय पाण्डे और भुवन जोशी शामिल है।

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सोनू निगम (Bollywood singer Sonu Nigam) पहुंचे अल्मोड़ा, धार्मिक स्थलों का किया दौरा

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें