रविवार 16 अप्रैल को संवैधानिक मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई जाएगी

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल करने को लेकर कर्मचारी संगठन अपने-अपने तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे…

news

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से बहाल करने को लेकर कर्मचारी संगठन अपने-अपने तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी क्रम में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के सदस्य आगामी रविवार 16 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में संवैधानिक मार्च निकालेंगे। कर्मचारी संवैधानिक मार्च निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली को फिर से बहाल करवाने का दबाव बनाएंगे।

गुरुवार को अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की उपस्थिति में संवैधानिक मार्च की तैयारियों को लेकर ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। बताया गया कि संगठन का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी एक साथ मार्च में शामिल हों।
कहा कि इस संवैधानिक मार्च के जरिए कर्मचारी एकजुटता और पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज किया जाएगा।