सदस्य क्षेत्र पंचायत दुनाड़ को जिला पंचायत क्षेत्र भैसाड़ी में मिलाने की मांग

जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया ज्ञापन काफलीखान। धौलादेबी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुनाड़ के प्रधान नवीन सनवाल ने जिला अधिकारी, जिला पंचायत राज…

जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया ज्ञापन

काफलीखान। धौलादेबी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुनाड़ के प्रधान नवीन सनवाल ने जिला अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन भेजकर धौलादेबी विकास खण्ड़ के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत दुनाड़ को जिला पंचायत क्षेत्र डुगरा से हटा कर जिला पंचायत क्षेत्र भैसाड़ी (दन्या) में सम्मिलित करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र पंचायत दुनाड़ में तीन ग्राम पंचायतो दुनाड़ , ल्वेटा लदफोड़ा, दोड़म पलोली आती हैं जो वर्तमान समय में जिला पंचायत क्षेत्र डुगरा में सम्मिलित है। जिसे क्षेत्र वासिओ की सुविधा हेतु जिला पंचायत क्षेत्र डुगरा से हटा कर जिला पंचायत क्षेत्र भैसाड़ी (दन्या) में सम्मिलित की जाय। जबकि इससे पूर्व भी यह क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र भैसाड़ी (दन्या) में सम्मिलित था और उस समय इसमें दो ग्राम पंचायतें दुनाड़ , दोड़म पलोली थी । परन्तु गत् वर्षो के ग्राम पंचायतो के परिसीमन से दुनाड़ ग्राम पंचायत की दो ग्राम पंचायतें दुनाड़ व ल्वेटा लदफोड़ा हो के साथ ही जिला पंचायत क्षेत्र भी बदल गया था । वर्तमान परिसीमन से ल्वेटा लदफोड़ा ग्राम पंचायत पुनः दुनाड़ ग्राम पंचायत में बिलय होने की उभ्भीद है क्योकि ल्वेटा लदफोड़ा ग्राम पंचायत की जनसंख्या वर्तमान परिसीमन का मानक पूरा नही कर पायेगी । इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र -दुनाड़ को पुनः जिला पंचायत क्षेत्र भैसाड़ी (दन्या) में सम्मिलित करने की मांग की गयी है ।