वाईब्रेंट विलेज योजना में शामिल करने की मांग, एसएसबी गुरिल्लों ने उठाई आवाज

Demand for inclusion in Vibrant Village Scheme, SSB Guerrillas raised their voice अल्मोड़ा 20 अगस्त 2024- अल्मोड़ा गांधी पार्क में एसएसबी गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन…

Demand for inclusion in Vibrant Village Scheme, SSB Guerrillas raised their voice

अल्मोड़ा 20 अगस्त 2024- अल्मोड़ा गांधी पार्क में एसएसबी गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि 9 मई 2011 को एस एस बी द्वारा गुरिल्लों के लिए भेजी गयी सिफारिशों पर शीघ्र कार्यवाही की जाय।


इस दौरान उन्होंने वाईब्रेंट विलेज योजना में गुरिल्लों को भी शामिल किये जाने, सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गयी हिम प्रहरी योजना को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने की मांग भी उठाई।


धरने के दौरान राज्य सरकार से मांग की गयी है कि 20दिसम्बर 2023को गुरिल्लों के समायोजन हेतु मुख्यमंत्री ने जिन अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे उनकी समीक्षा बैठक शीघ्र बुलाई जाय जिससे गुरिल्लों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही हो सके, कार्यवाही में हो रहे बिलंब से गुरिल्लों में भारी आक्रोश है वे पुनः उग्र आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं।


प्रदर्शन में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी , जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, गोबिंद कांडपाल,प्रेम बल्लभ विजय जोशी , दिनेश लोहनी, रणजीत सिंह ,जुगल किशोर,मदन राम, हरराम, अर्जुन सिंह,विशन सिंह,पनी राम ,ध्यान सिंह, प्रकाश जोशी, देवनाथ गोस्वामी ,धन सिंह,भगवत भोज, ललित सनवाल, गिरीश जोशी हेमा विष्ट,दीपा शाह, कविता शाह,दीपा परगाई रेखा आर्या,भगवती देवी सरोजनी सहित भारी संख्या में गुरिल्ले उपस्थित रहे।