एसएसजे परिसर के शिक्षकों को कुमाऊं विवि में रहने का विकल्प देने की मांग,आवासीय विवि का एसएसजे में विलय करने पर कैबिनेट में हुआ है निर्णय

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
yog....
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल ,मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,उच्च शिक्षा सचिव आनंद वर्धन से मुलाकात कर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एस एस जे परिसर के शिक्षकों व कार्मिकों को कुमाऊं विश्वविद्यालय में रहने का विकल्प दिए जाने की मांग की है।

holy-ange-school


प्रतिनिधिमंडल ने संविदा व अतिथि शिक्षकों को नव सृजित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में समायोजित किये जाने,अतिथि शिक्षकों का मानदेय 25000 से बढ़ाकर 35000 किये जाने,स्ववित्तपोषित श्रेणी के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में पद सृजित कर समायोजित करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा कर समाधान करने की मांग की है।राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ,मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात में शीघ्र समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

ezgif-1-436a9efdef

प्रतिनिधिमंडल में शामिल डा. नवीन भट्ट ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों व कार्मिकों को विकल्प प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिक्षा सचिव ने बताया कि शिक्षकों के संबंध में विश्व विद्यालय से आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है।संविदा व अतिथि शिक्षकों के समायोजन के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पत्रावली विचाराधीन है। अतिथि शिक्षकों का वेतन 25000 से बढ़कर 35000 करने के संबंध में कहा गया कि महाविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के समान विश्वविधालय के अतिथि शिक्षकों को भी 35000 मानदेय दिया जायेगा।प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ नवीन भट्ट,एकता शिक्षक संघ के सचिव डॉ नंदन बिष्ट,डॉ मुकेश सामन्त,डॉ देवेंद्र सिंह धामी,डॉ रविन्द्र पाठक आदि शिक्षक शामिल थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos

Joinsub_watsapp