Demand for a fair investigation into the death of an innocent in a vehicle accident in Pandekhola
अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2022- अल्मोड़ा के पांडेखोला में बीते दिनों डम्पर की टक्कर के फलस्वरूप हुए हादसे में हुई मासूम के मौत की निष्पक्ष जांच (fair investigation)की मांग को लोगों ने एसएसपी से मुलाकात की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय से मुलाकात को पहुंचे लोगों ने उन्हे ज्ञापन दिया और निष्पक्ष जांच (fair investigation)की मांग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी शिष्टमंडल को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।
वार्ता करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष भैरव गोस्वामी,लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह(मोनू) , व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रतेश पांडे,उपसचिव अमन नज्जोंन, दिनेश पांडे, पीड़ित परिवार के दीवान गोनी, प्रकाश जोशी कपिल मल्होत्रा, कृपाल सिंह,विमल साही, गोविंद मटेला,हरीश सिंह, विनीता साह, सावन ,पूरन सिंह बिष्ट और प्रभा कनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
ज्ञापन में कहा कि मासूम निर्मल की मौत तेज गति से आ रहे डम्पर की टक्कर के चलते हुई, मृतक उस समय अपने पिता के साथ बाइक पर था और तेज टक्कर के चलते ही यह दुर्घटना हुई ऐसे में घटना की निष्पक्ष जांच (fair investigation)जरूरी है।
उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट सावधान रहें