Uttarakhand- छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग हुई मुखर

बागेश्वर। उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर पीजी कालेज बागेश्वर…

news

बागेश्वर। उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को लेकर पीजी कालेज बागेश्वर के छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री को प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो वर्ष से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके हैं। छात्राओं को नेतृत्व का अवसर नहीं मिल सका है। छात्रछात्राओं की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने शीघ्र छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। इस मौके पर जिला सह संयोजक हिमांशु जोशी, आशीष कुमार, योगेश जोशी, जगदीश उपाध्याय, शिव पूजन तिवारी, ललिता थापा, पंकज कुमार, इंदु टंगड़िया, पूजा भट्ट, मनोज दानू, दीपक टाकुली आदि मौजूद थे।