पिथौरागढ़। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड और यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार पुतला दहन किया। इससे पूर्व तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें पार्टी जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में अंकिता हत्याकांड और घोटालों के संदर्भ में विचार विमर्श किया।
बैठक में सेवा दल नेता दिनेश बिष्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी हिमांशु ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों को बचाने के लिए जानबूझ कर मामले मे देरी और साक्ष्य मिटा रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जल्द प्रदेश सरकार को इन प्रकरणों को सीबीआई के हवाले करना चाहिए जिससे मृतका अंकिता और उसके परिवार को न्याय मिले और भर्ती घोटालों के पर्दे के पीछे के अपराधी गिरफ्त में आएं।