जल जीवन मिशन की निर्माण कार्यों को ठेकेदारी से मुक्त कराने की मांग

जल जीवन मिशन

जल जीवन मिशन

Demand to free the construction works of Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन

बेतालघाट,19 अगस्त 2020— प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष शेखर दानी के नेतृत्व में आज ब्लाक मुख्यालय पहुचकर दर्जनों गांव से पहुचे ग्राम प्रधानो ने संगठन के विभिन्न मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु खण्डविकास अधिकारी बेतालघाट के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को ज्ञापन भेजा।(जल जीवन मिशन)

betalghat 1

ज्ञापन में कहा गया है कि हर घर नल हर घर जल जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण योजनाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर ग्रामपंचायतों को कार्यदायी संस्था बनाया जाए।तथा पंचायतों में स्वजल द्वारा योजनाओं का निर्माण किया जाता है, ठीक उसी प्रकार जलनिगम,जलसंस्थान भी ग्राम पंचायतों को कार्यदायी संस्था बनाते हुए योजनाओं का निर्माण करे जिससे ग्राम पंचायत की जनता को रोजगार मिल सके।

कहा कि जिस प्रकार (जल जीवन मिशन) के अंतर्गत कुछ कार्यदायी संस्थाओं)/विभागों द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से जल जीवन मिशन की योजना निर्माण हेतु निविदा जारी की गयी थी इसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि मौखिक रूप से आपको अवगत कराया गया था कि उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, मनरेगा अंतर्गत ग्रामपंचायतों सुरक्षा दीवार निर्माण में शासन द्वारा लगाई गई रोक शीघ्र समाप्त की जाय। एवं 100 दिन रोजगार प्रति जॉबकार्ड से बढ़ाकर 200 दिन प्रति जॉबकार्ड किया जाए, तथा मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी 201 रूपये से बढ़ाकर 500 रुपया प्रतिदिन किया जाए।
ज्ञापन में लिखा है कि उत्तराखंड प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन द्वारा पूर्व में भी यह मांग उठाई गई थी। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही की गई है। इस मौके पर प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष मनोज पडलिया,प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष शेखर दानी संगठन ब्लाक उपाध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, संगठन महिला उपाध्यक्षा श्वेता नेगी ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान पटोडी कैलाशपन्त, हलड़ियानी सरिता देवी,कविता देवी ,राधा देवी,हरीश,कुंदन नेगी आदि दर्जनो प्रधान मौजूद थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw