जिला योजना (district plan )में स्वीकृत पुलिया निर्माण की मांग- पूर्व जिपं सदस्य ने दिया ज्ञापन

district plan

IMG 20201128 WA0022

Demand for construction of culvert approved in the district plan – former JP member gave memorandum

अल्मोड़ा, 28 नवंबर 2020- सरकारी मशीनरी किस रफ्तार से चलती है यह विकास कार्यों की गति देख पता चल जाता है|

district plan

चौखुटिया की पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पांडे ने उनके कार्यकाल में जिला योजना(district plan) में स्वीकृत पुलियाओं के जल्द निर्माण की मांग की है|

district plan


राधा पांडे अपने कार्यकाल में जिला नियोजन समिति भी रह चुकी हैं|

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में उनके क्षेत्र चौखुटिया ब्लाँक में खनूली के खीखरी गधेरे और चिनौनी में पैदल पुलिया district plan में स्वीकृत हुई थीं| अब तक यह दोनों पुलिया नहीं बन पाई हैं जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|

उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर जनसमस्या को देखते हुए इन पुलियाओं का निर्माण जल्द किए जाने की मांग की है| ज्ञापन देने वालों में उनके साथ राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि जगदीश पांडे भी शामिल थे|

ताजा अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw