खतरे की घंटी बन रहा Delta plus varient- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को भेजा पत्र

दिल्ली, 26 जून 2021 देश के अनेक राज्यों में कोरोनावायरस के नाते रूप डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta plus varient) ने आफत की घंटी बजा दी…


दिल्ली, 26 जून 2021

देश के अनेक राज्यों में कोरोनावायरस के नाते रूप डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta plus varient) ने आफत की घंटी बजा दी है। कोरोनावायरस के इस नये रूप की समय पर पहचान एवं रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क करने के लिये पत्र भेजा है। कोरोना का यह वेरिएंट तेजी से फैल सकता है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बीते कल तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, जम्मू और कश्मीर और हरियाणा के मुख्य सचिवों को डेल्टा प्लस संस्करण के प्रसार को रोकने के उपायों के रूप में नियंत्रण और संपर्क ट्रेसिंग को बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखा है।

बताते चलें कि देश के अनेक राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरियंट (Delta plus varient) के मामले मिले हैं।