दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर आरोप लगाया है कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए उपराज्यपाल ने कानून का उल्लंघन कर अपनी बेटी शिवांगी सक्सेना को खादी लाउंज के डिजाइन का ठेका दिया है।
इस मामले में उन्होंने केवीआईसी एक्ट 1961 का खुला उल्लंघन किया है। वहीं आप उनके खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने केंद्र से उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग की है।
शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के विधायको ने कहा कि आप ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच का स्वागत किया, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक उपराज्यपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि उनके घोटालों की जांच होनी चाहिए।