दिल्ली विस चुनाव मतगणना, शुरुआती रुझानों में ‘आप’ आगे

दिल्ली विस चुनाव मतगणना, शुरुआती रुझानों में ‘आप’ आगे

डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे.मतगणना शुरु हो गई है. शुरुआती रुझानों में आप को काफी बढ़त दिख रही है. अभी केवल डाक मतपत्र ही खुले हैं.

चुनाव का परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है. बताते चलेम कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं.कुल 672 उम्मीदवार इस चुनाव में मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला सामने आ जाएगा. शुरुआत में आप 42 सीटों पर आगे दिख रही है.आप विधायक भी सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने लगे हैं.

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) में ही दिख रहा है. कांग्रेस (Congress) काफी पीछे दिख रही है. मतदान के बाद आए सभी एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) को दोबारा दिल्ली की सत्ता मिलने की संभावना जताई गई है.यदि ऐसा हुआ तो यह आप पार्टी की हैट्रिक होगी, बीजेपी चुनाव जीती तो दिल्ली में 21 साल बाद उसकी वापसी होगी.

उत्तरा न्यूज चुनाव परिणाम की जानकारी व अपडेट समय समय पर देता रहेगा.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1