दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस : मां बाप और बहन का हत्यारा बेटा ही निकला, जुर्म कबूला

दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर का…

Delhi Triple Murder Case: Son turns out to be the killer of parents and sister, confesses his crime

दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर का बेटा ही है। बेटे ने ही अपनी मां, बाप और बहन को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नेब क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अधेड़ दंपति और उनकी बेटी की उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। तीनों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई। दंपति का बेटा अर्जुन घटना के दौरान मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब सुबह करीब 5:30 बजे सैर के बाद घर लौटा तो उसने कहानी बना दी। घर पहुंचने के बाद उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस को फोन किया। अब पुलिस ने खुलासा किया कि बेटे ने ही इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

हत्याकांड के बाद पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि दंपति के बेटे ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। राजेश का शव घर की पहली मंजिल पर पड़ा मिला, जबकि महिलाओं के शव भूतल पर थे। हमलावर ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन के मामा सतीश कुमार ने बताया था, “राजेश मेरे जीजा थे। मुझे मेरे भांजे अर्जुन ने घटना के बारे में फोन पर सूचित किया था। राजेश सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में वह सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, जबकि उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ती थी और मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट थी कुमार ने बताया कि एक वित्तीय विवाद हमले का कारण हो सकता है।