दिल्ली में फिर थप्पड़ कांड, दिल्ली के सीएम को केजरीवाल को प्रचार के दौरान युवक ने मारा थप्पड़

डेस्क— दिल्ली के सीएम केजरीवाल को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। केजरीवाल उस वक्त मोतीनगर में एक रोड शो कर रहे थे। मिली जानकारी…

photo credit by ndtv india
photo credit by ndtv india
photo-credit by -ndtv india

डेस्क— दिल्ली के सीएम केजरीवाल को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। केजरीवाल उस वक्त मोतीनगर में एक रोड शो कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अरविंद केजरीवाल मोतीनगर स्थित कर्मपुरा इलाके में रोड शो कर रहे थे तभी एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, थप्पड़ मारने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।अरविंद केजरीवाल अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए यहां रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी शख्स सीएम केजरीवाल की जीप के करीब आया और उसने सीएम पर हमला बोल दिया। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोपी शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।