दिल्ली दंगों (delhi riots) में मारे गए उत्तराखंड के दलवीर नेगी के परिवार को दिल्ली सरकार ने दी 10 लाख की मदद

delhi riots

IMG 20200312 WA0026

उत्तरा न्यूज डेस्क, 13 मार्च 2020

उत्तरा न्यूज डेस्क: दिल्ली दंगो (delhi riots) में मारे गए उत्तराखंड के पौड़ी जिले के युवक दलवीर सिंह के परिवार को दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपये की मदद प्रदान की है.

उत्तराखंड के आप कार्यकर्ता भी इस घटना के बाद से लगातार दिल्ली सरकार से पत्र व्यवहार कर समुचित मदद की मांग कर रहे थे.

बीते रोज सरकार ने मृतक दलवीर नेगी के परिजनों के 10 लाख रुपये की मदद दी है.

अल्मोड़ा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भुवन चन्द्र जोशी, वैभव जोशी, मनोज गुप्ता, आशीष जोशी ने इस जरूरी मुद्दे पर दिल्ली सरकार द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर दिल्ली दंगों में मारे गए उत्तराखंडी युवक दिलबर सिंह के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने पर दिल्ली सरकार का आभार जताया है.

IMG 20200312 WA0026

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1