आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR,कोर्ट ने दिया आदेश, जाने क्या है पूरा मामला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ाते हुए दिखाई दे रही हैं। दिल्ली पुलिस…

n65789581317431458823955bc2026483a17c1a69a36db5a3c0fa935f6a37b095c3166116845d55d81ff093

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ाते हुए दिखाई दे रही हैं।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम के कथित उल्लंघन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी है।

दिल्ली पुलिस के राउज एवेन्यू कोर्ट में अनुपालन रिपोर्ट दाखिल कर बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।


दिल्ली की एक अदालत ने राजधानी में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने में जनता के पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का 11 मार्च को निर्देश दिया था।


एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने बताया कि इस अदालत की राय है कि आवेदन सीआरपीसी की धारा-156(3) के तहत स्वीकार किए जाने योग्य हैं।

तदनुसार, संबंधित थाना प्रभारी (एसएचओ) को दिल्ली संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम, 2007 की धारा-3 और मामले के तथ्यों से प्रतीत होने वाले किसी भी अन्य अपराध के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है।”


साल 2019 में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि केजरीवाल मटियाला से आम आदमी पार्टी के तत्कालीन विधायक गुलाब सिंह और द्वारका ए वार्ड की तत्कालीन पार्षद नितिका शर्मा ने क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जानबूझकर जनता के पैसों का दुरुपयोग किया।