पुलिस की एक टीम ने बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह गुजरात, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर में एक्टिव था। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
इन सदस्यों के नाम – यास्मीन (30), अंजलि (36) और जितेंद्र (47) को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के चंगुल से एक नवजात लड़के को छुड़ाया गया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने कार्यवाही की टीम ने 20 दिनों से अधिक समय तक एक ऑपरेशन चलाया जिसमें संदिग्धों से जुड़े 20 से अधिक फोन नंबरों का विश्लेषण किया। गिरफ्तार आरोपियों को 8 अप्रैल को उत्तम नगर इलाके से पकड़ा गया, जब वे एक बंद कार में बच्चे को छोड़कर भाग गए थे।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह गुजरात और राजस्थान के गरीब परिवारों को निशाना बनाते थे और दिल्ली एनसीआर में अमीर और निःसंतान दंपतियों को बच्चों की तस्करी करता था। जिसके लिए वे एक बच्चे के 5 से 10 लाख रुपये लेते थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सरोज नाम की 1 महिला के निर्देश पर काम कर रहे थे, फिलहाल अभी भी फरार है।