IPL FINAL 2020 :- एकतरफा फाइनल में 5 विकेट से हारी दिल्ली, मुंबई इडियंस पांचवीं बार आईपीएल विजेता

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित…

FB IMG 1604670088499
image 2
Delhi loses by 5 wickets in unilateral final, Mumbai Indians fifth time IPL winner

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कप्तान श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए और मुंबई के खिलाफ जीत के लिए 157 रन का सम्मानजनक स्कोर रखा।

मुंबई ने 18.4 ओवर में पांच विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, जबकि इशान किशन ने शानदार 33 रन की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले मुंबई इंडियंस 2013,2015,2017,2019, में भी आईपीएल विजेता रही है