दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 में दिल्ली देश का सबसे प्रदूषति शहर रहा वहीं फरीदाबाद दूसरा और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है।
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस दौरान पार्टिकुलेट मैटर यानी पीएम 2.5 की मात्रा 97.71 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। यह सुरक्षित स्तर से दोगुना है। हालांकि, एनसीएपी ट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते पांच वर्ष में पीएम2.5 का स्तर 7 फीसदी कम हुआ है।