दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश पर लगाई रोक, जेल में ही रहेंगे केजरीवाल

दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने तक उनके जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है।…

n618788978171897834505128d88efb3376a17351077cf46241318132edfcef0cd709d4935429bb04dfd30f

दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने तक उनके जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है। जिसका आदेश सोमवार या मंगलवार तक आने की संभावना है। हाई कोर्ट ने वकील से सोमवार तक लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है।

जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंदर डुडेजा की अवकाश पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी। ईडी की तरफ से पेश वकील ने सुनवाई के दौरान दलील दी की कि निचली अदालत में उन्हें बहस करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।इससे पहले परेशानियों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए एक स्थानीय अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को उन्हें जमानत दे दी थी।

विशेष न्यायाधीश ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल को रिहा करने का आदेश दिया। अदालत ने साथ ही आप नेता पर कई शर्तें भी लगायीं जिनमें यह भी शामिल है कि वह जांच को बाधित करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।